जिलाधिकारी ने मेधावियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाराबंकी द्वारा कलेक्ट्रेट लोक सभागार में किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेधा रूपम थी। समारोह का संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
 जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल प्रदेश स्तर की परीक्षा में प्रथम 20 परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें प्रदेश में अभिमन्यु वर्मा ने दूसरा, योगेश प्रताप सिंह ने तीसरा, नीतिश कुमार ने पांचवां, अर्पित वर्मा ने सातवां, आकाश रावत ने आठवां, वैष्णवी वर्मा ने ग्यारहवां, आंचल ने बारहवां, आयुष पाण्डेय, आदर्श कुमार व संस्कार तिवारी ने तेरहवां, अभिषी बैसवार, कशिश मिश्रा ने चैदहवां, हर्ष मोहन सिंह, युवराज वर्मा, मुस्कान वर्मा, खुशनूर, ने सत्रहवां, अंश सिंह व मान्या गुप्ता ने अट्ठारहवां, विशाल कुमार गिरी ने उन्नीसवां और दुर्गेश कुमार वर्मा ने बीसवां स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट जनपद स्तर के प्रथम 10 परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें क्रमशः नीलिमा वर्मा, आर्यन तिवारी, अंशिका गुप्ता, चन्द्र शेखर, प्रिया यादव, अनामिका वर्मा, सात्विक मिहिर, असित वर्मा, अमन वर्मा, इकरा शुएब और हर्ष वर्मा शामिल है।
 समारोह में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया, जिससे विद्यार्थी बहुत उत्साहित और खुश थे। समारोह में विद्यार्थियों के माता-पिता को अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को सपने जरूर देखने चाहिए, सपने देखने से व्यक्ति में ऊर्जा का संचार होता है। व्यक्ति मेहनत करके अपने सपने को साकार कर सकता है।
 समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद बाराबंकी में वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 39217 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 31574 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम 80.44 प्रतिशत रहा, जो गत वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा के प्रतिशत से 4.82 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार वर्ष 2020 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 30968 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 23728 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 76.62 प्रतिशत रहा जो गतवर्ष की इण्टरमीडिएट की परीक्षा के प्रतिशत से 1.78 प्रतिशत अधिक है।