मामला जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के अंतर्गत शेखपुर मखदूम में कटीले तारों पर काफी रोक भी लगी है और तार बांधे जाते हैं और प्रत्येक दिन पशुओं के कट करके बुरा हाल होता है कल बाराबंकी टाइम्स के पत्रकार संजय यादव ने देखा कि कटीले तार से कटकर गाय का बुरा हाल था यह देखकर उन्होंने पशु चिकित्सा डॉक्टर को फोन किया और डॉक्टर राजेश डॉक्टर राम खेलावन डॉक्टर पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर समुचित इलाज किया
कटीले तार पर रोक भी लगी है और तार भी बंधे हैं कटीले तार के काटने से पशुओं का बुरा हाल