केवड़ा से बगस्ती बांध तक बनेगी डामर सड़क और पुल का होगा  उच्चीकरण,

मपुर मथुरा सीतापुर 29 जुलाई
      केवड़ा से बगस्ती बांध तक बनेगी डामर सड़क और पुल का होगा  उच्चीकरण, बांध पर बाढ़ चौकी बनाए जाने घाघरा कटान रोकने के कार्यों में 24 घंटे की सतर्क निगरानी बनाए रखने व बाढ़ क्षेत्र में पर्याप्त नाव लगाए जाने की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश के साथ जनपद की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस का बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण संपन्न।
             रात के समय शुरू हुई बरसात का क्रम सु के सुबह के 10:00 बजे तक जारी था गांव के लोग अभी तक अपनी दिनचर्या में ही व्यस्त थे कि जनपद की नोडल अधिकारी का काफिला ग्राम केवड़ा में आकर रुका जहां से किििििि नाव के द्वारा घाघरा की सहायक गोबरहिया नदी पाााारकर वहां से ट्रैक्टर द्वारा निरीक्षण करने के लिए काफिला निकल पड़ा काफिले में उप जिला अधिकारी महमूदाबाद गिरीश झा तहसीलदार अशोक कुमार खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार तथा थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा संजय कुमार वाा क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए नोडल अधिकारी ने बगस्ती निवासी राम लखन से जानना चाहा कि बाढ़ पिछले वर्ष की तुलना में कैसी हैं, तुलनात्मक अध्ययन के बाद संतोष व्यक्त करते हुए तटबंध निर्माण में लगे बाढ़ खंड बाराबंकी के तकनीकी अधिकारियों से तटबंध निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा ग्राम बगस्ती के पास स्टाड पर और अधिक बॉर्डर लगाए जाने की हिदायत दी वही मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को बांध पर बाढ़ चौकी बनाए जाने जिसमें पशुचिकित्सा अधिकारी के साथ सभी व्यवस्थाएं किए जाने व बाढ़ क्षेत्र में नाव की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए वही केवड़ा गांव से लेकर नदी तक का रास्ता व नदी पर रपटा पुल की जगह ऊंचा पुल बनवाए जाने के संबंध में आकलन और मांग पत्र प्रस्तुत करने की बात कही नोडल अधिकारी ने कहा कि यह पुल तटबंध बांध व घाघरा की तलहटी में बसे तमाम गांव के लोगों के लिए जीवन रेखा साबित होगा जिसके लिए हम शासन में प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रधान सुकुल पुरवा भृगुनाथ प्रधान प्रतिनिधि बगस्ती रामभजन चौहान प्रधान केवड़ा हरेराम यादव प्रधान सोहरिया राम विजय यादव सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे।