महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद कस्बे में मिले दो लोग कोरोना पॉजिटिव। एंटीजन टेस्टिंग में शहरी अस्पताल का कर्मचारी और एक छात्र की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। जिसमे महमूदाबाद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड और शहरी अस्पताल को बनाया जायेगा कन्टेनमेंटजोन।
कोरोना महामारी ने महमूदाबाद कस्बे में दी दस्तक।दो लोग हुए संक्रमित