बाराबंकी के तहसील फतेहपुर नगर में तो करोना पोजिटिव मिलते ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हुआ दोनों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया पूरी तरह नगर को सैनिटाइज किया गया और उस एरिया को पूरी तरह सील किया गया आनन-फानन में सभी दुकानें बंद कर आएगी
जिसमें से एक काजीपुर वार्ड संख्या 1 का है दूसरा नाला पार दक्षिणी का है घर वालों को तुरंत क्वारंटाइन किया गया फतेहपुर नगर पंचायत टीम द्वारा पूरी तरह उस एरिया को सिनेटाइज किया गया
फतेहपुर तहसील में निकले 2 करोना पोजिटिव प्रशासन हुआ अलर्ट