प्रशासन की सतर्कता व महिला की सूझबूझ से 3 घंटे में मिली गुमशुदा 3 वर्षीय बच्ची
करीब 12:00 बजे लाडली डॉटर ऑफ नागेश्वर प्रसाद निवासी सयोगी तहसील फतेहपुर निवासी अपने पिता के बहनोई विद्या प्रकाश निवासी महमूदाबाद कुरेशी मार्ग मैं किसी कामकाज में आई थी और अचानक लापता हो गई
बड़ी देर तक बच्ची ना मिलने पर घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। करीब 3:00 बजे एक महिला जिसका नाम कनिष्क जो मोहम्मद हैदर की पत्नी है जिन का निवास स्थान महमूदाबाद किले के पास का है उनकी नजर बच्ची पर पड़ी महिला ने सूझबूझ दिखाकर जागरूकता भरा कदम उठाया उस बच्ची की सूचना कोतवाली गोदी। मौके का संज्ञान लेते हुए स्पेक्टर अरुण कुमार अस्थाना, कस्बा इंचार्ज रमेश चंद्र त्रिपाठी महिला पुलिस कर्मचारी कंचन ने बच्ची की जांच कर उसे उसे उसके पिता को सौंप दिया।
प्रशासन की सतर्कता व महिला की सूझबूझ से 3 घंटे में मिली गुमशुदा 3 वर्षीय बच्ची