साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्य कार्यक्रम

आज दिनांक 15 जुलाई 2020 साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला ने युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को कोविड-19  महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत की गई जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बीते लगभग 4 महीने से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है .
अब जब सरकार द्वारा लॉकडाउन को बंद कर अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. हमारा दायित्व बढ़ जाता है हमें घर से बाहर निकलना है बाहर काम करना है और शाम को वापस घर जाना है .
इस पूरे दिन भर में अनजाने में पता नहीं कहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति अथवा इस वायरस से सीधा सामना हो जाए.
 ऐसे में हम सभी वायरस की लगभग सभी बातों को जान चुके हैं परंतु मुझे खेद है की विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किसी भी स्तर पर घर परिवार समाज में नहीं किया जा रहा है. बाहर निकलते ही आपको बिना मास्क के व्यक्ति बिना 2 गज की दूरी अपनाएं समूह कोरोना काल से पहले की भांति मिलते चले जाते हैं. ऐसे में जितना दायित्व सरकारों और डॉक्टरों का है उससे कहीं ज्यादा प्रत्येक व्यक्ति का है. आइए हम सभी एक बार अपने लिए अपनों के लिए संकल्प करें और राष्ट्रीय सेवा योजना के इस जन आंदोलन जिसको नाम दिया गया है टोकेंगे-कोरोना को रोकेंगे का हिस्सा बने. जैसे ही कोई व्यक्ति कहीं दिखाई दे जो बिना मास्क का है उससे हाथ जोड़कर निवेदन किया जाए उस से प्रार्थना की जाए कि आप अपना जीवन भी बचाइए और दूसरों को भी जीने दीजिए 
आइए 2 गज की दूरी के मानक और हाथ धोने जैसी क्रियाओं को जन जन तक पहुंचाने का निवेदन करें .अब हमें अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाना है व्यवहार परिवर्तित करना है उसके लिए हम सभी को सहयोग करना है. धन्यवाद जय हिंद जय भारत