विधुति विभाग की घोर लापरवाही से गई दो मवेशियों की जान


 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौनी मजरा गड़रियन पुरवा में सुंदर यादव के खेत पास जमीन के बहुत करीब लगभग 4 फीट दूरी पर लटकते विद्युत् तारों के करेंट से घटनास्थल पर ही दो सांडों की मौत हो गई। मौके पर उपस्थित चिखड़ी के प्रताप नरायन मिश्र ने बताया कि करीब एक वर्ष से तार जमीन के नजदीक लटक रहे हैं।पावर हाउस व जे ई को कई बार सूचना दी गयी है किंतु पोल को सीधा कर तार ऊँचे नहीं किये गए हैं।उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एक भैंस व पड़वा इसी तार के करेंट से मर चुके हैं।
 प्रताप नरायन मिश्र ने कहा कि करीब 10 दिन पहले मजरा लोनियन पुरवा के मानू पुत्र लोटन को इसी तार से करेंट लगा था और वह भी झुलस गया था ।
किसी तरह उसकी जान बची थी ।
उसका इलाज आज भी चल रहा है। 
घटनास्थल पर कोलईपुरवा तथा पड़ोस मजरों के निवासी प्रताप नरायन मिश्र, प्रमोद वर्मा, छोटे लाल , लवकुश ,रोहित मिश्रा, उमेश कुमार,राम लखन आदि मौजूद मिले।इन लोगों ने कोलईपुरवा जाने वाली इस विद्युत लाइन को तुरंत ऊँचा किये जाने की विद्युत् विभाग एवं जिलाधिकारी सीतापुर से मांग की है ।
जिससे दुबारा कोई ऐसी दुर्घटना न हो ।