मैं डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी एक बार फिर आप सभी के बीच वर्तमान में फैली हुई वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित निवेदन लेकर आया हूं आज हम सभी को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने दैनिक जीवन और जीवन शैली में अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है. जहां लगभग हर तीसरे दिन अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एक लाख पहुंच रही है वही इससे ठीक होने वालों की संख्या भी अच्छी गति से बढ़ रही है . सुखद है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या भारत में बहुत ही कम है. यह सब डॉक्टर, पुलिस, कोरोना वारियर्स, सरकार की सूझ बूझ प्रशासन और कर्मचारियों की कार्य के प्रति निष्ठा और हम सभी के संयम और धैर्य के साथ संभव हो सका है. अब जब अनलॉक शुरू हो चुका है ऐसे में कहीं हम कोरोना के वाहक ना बन जाए इसके लिए आवश्यक है जब बहुत ही आवश्यक हो घर से निकला जाए घर से निकलते समय कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए अर्थात फेसकवर द्वारा अपने चेहरे को अच्छी तरह से नाक और मुंह ढका जाए, एक दूसरे से लगभग 2 गज की दूरी रखी जाए, अनावश्यक किसी भी वस्तु को न छुआ जाए और जितनी जल्दी हो सके पुनः घर जाकर अच्छी तरह से हाथ पैर साबुन से धोएं जाए संभव हो तो नहा लिया जाए उस समय पहने हुए कपड़ों को अच्छी जगह साफ करने के लिए रख दिया जा. फेस कवर अगर फेंकने वाला है तो उसे फेंक दिया जाए या धुलने वाला है तो उसे अच्छी तरह से धुल कर डाल दिया जाए. घर पर फेस कवर की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि हमें ऐसा प्रतीत हो हमें ऐसा लगे कि कहीं मैं किसी के संपर्क में तो नहीं आया जो संक्रमित था तो हमें अति शीघ्र जांच करानी चाहिए संकोच नहीं करना चाहिए. यह एक बीमारी है इससे लड़ने की जरूरत है डरने की जरूरत नहीं है. योग और आयुष मंत्रालय के दिए गए निर्देशों का पालन और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके हमें जागरूक और स्वस्थ रहना है. त्योहारों का समय है हमें अपने संबंधों को निभाना है परंतु यदि जीवन ही नहीं रहेगा तो संबंध कैसे ऐसे में हम सभी को अपने को बचाते हुए अपने परिवार, समाज को संक्रमण से बचाना है और किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण को रोकना है आइए हम संकल्प लें कि कोरोना से जीतेंगे भारत को जितायेंगे और इसे हराकर भगा देंगे.
जय हिंद जय भारत
मैं डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी एक बार फिर आप सभी के बीच वर्तमान में फैली हुई वैश्विक महामारी