राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज दौरान हुआ निधन . बीते छह महीने से भर्ती थे अमर सिंह। पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में भर्ती थे अमर सिंह। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद तबियत और बिगड़ती गयी.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे अमर सिंह। अमर सिंह का जन्म 1956 में हुआ था. समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव भी रहें चुके थे अमर सिंह।
देहांत से कुछ घंटे पूर्व ही अमर सिंह के ट्विटर अकाउंट से Eid Al Adha की मुबारक बाद व बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी थी.