भागवत पूजा मे शामिल हुए ज़िशान असलम से स्थानीय लोगों ने कहाँ सहरानीय कार्य।

।बाराबंकी: तहसील फतहपुर के गाँव इटौंजा मे चल रही भागवत पूजा मे वैसे तो बहुत से अतिथियों का आना जाना हुआ था, प्रंतू सम्पन्न हुए पूजा समारोह मे किसी एक खास व्यक्ति का जाना मानो स्थानीय लोगों एवं पूजा समारोह मे शामिल लोगों मे एक नई उर्जा देखने को मिली थी। पूजा के सम्पन्न हुए समारोह मे शामिल हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता ज़िशान असलम जो 266 कुर्सी विधानसभा से विधायकी के उम्मीदवार है और साथ ही एक बड़े व्यापारी भी है।



मंच के माध्यम से ज़िशान ने कहाँ उत्तर प्रदेश की राम नगरी कहे जानी वाली अयोध्या मे बन रहे श्री राम के नाम से हवाईअड्डे को बनाया जा रहा है जाहिर है हवाईअड्डे को बनाने के लिये बड़ी मात्रा मे ज़मीन की जरूरत होती है। और वो ज़मीन योगी सरकार किसानों को बहुत कम मुआवज़े पर दे रही है और बात यहीं खत्म नही हुई 22 नवम्बर 2020 को लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता के समय अयोध्या से आए किसानों ने रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाई थी कहाँ हम गरीब किसान कहाँ जाए श्री राम के नाम से हमसे जबरन जमीनें छीनी जा रही है अगर हम जमीने नहीं देंगे तो हम गरीब किसान पर अत्याचार का पहाड़ टूट पड़ेगा ज़िशान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा की हम किसानो के बीच मे रह कर ही व्यापार करते है और हमारे आलू के तीन स्टोर है सुबह शाम उठना बैठना है इसलिए हम किसानो का दर्द अच्छे से समझते है और योगी सरकार श्री राम के नाम से हवाईअड्डे के लिए ज़मीन मुफ्त मे चाहती है और बदले मे किसानों को सिर्फ तकलीफें देना चाहती है। ज़िशान ने समाजवादी पार्टी की ओर से कहाँ कि जब समाजवादी की सरकार थी तब आगरा हाईवे एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा था तो समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल मे दिल खोल कर किसानो को जमीन का मुआवज़ा दिया था और उन से पूछा भी था कि आप हाईवे बनवाने के लिए जो ज़मीन बेच रहे है क्या आप सहमत है तभी किसानो ने कहाँ हम समाजवादी से ही नहीं बल्कि इनके कार्य से भी सहमत है। ज़िशान ने मंच के माध्यम से ये भी कहाँ आप अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़िये और आपस मे इसी तरह अपने गांव मे मुहब्बत बरकरार रखिये कहा एकता मे ही जीत है आप हमे जब भी याद करेंगे या किसी भी प्रोग्राम मे बुलाएगे हमेशा आपके साथ काँधे से कांधा मिलाकर खड़े रहेंगे पहले की तरह। और कहाँ इससे पहले कई पूजा और समारोह मे गया हूँ लेकिन आज की भागवत पूजा समारोह मे न जाने क्यों बहुत अच्छा लगा एक अलग ही मन को शान्ति मिली गाँव वालों का प्यार और पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

पूजा से लौट रहे ज़िशान से खुश होकर गाँव वालों ने समाजवादी पार्टी और ज़िशान के नाम का नारा जमकर लगाया और कहाँ अबकी बार 2022 मे हमारे विधायक ज़िशान असलम ही होंगे।