बाराबंकी जनपथ स्थित प्रधान गेस्ट हाउस में विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा निधि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 आज दिनांक 27/11/ 2020 को बाराबंकी जनपथ स्थित प्रधान गेस्ट हाउस में विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा निधि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान अम्बरीष जी व विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रांत संगठन मंत्री अवध प्रान्त श्रीमान राजेश जी व प्रान्त संयोजक बजरंगदल श्रीमान सुनील जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश यादव व संचालन जिला मंत्री दयाशंकर दीक्षित ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व हिंदू परिषद का प्रमुख कार्य भेद मुक्त हिंदू समाज की स्थापना करना है, जिससे अजेय हिंदू शक्ति का निर्माण विश्व कल्याण के लिए किया जा सकेगा। हिंदू समाज ने इतिहास में कभी भी उपासना के आधार पर न किसी का वध किया न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार किया। हिंदू संस्कृति वनों, नगरों, भारत के बाहर विदेशों में भी पहुंच सके, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद 28 स्थानों पर कथाकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है व भारत में ही 1लाख गांव में एकल विद्यालय व 40 हज़ार स्थानों पर सेवा कार्य के कार्यक्रम समाज के सहयोग से कर रहा है।कार्यक्रम में विभाग संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी दुबे जी,जिला सहमंत्री अनुज दीक्षित, विशेष संपर्क पी के तिवारी,जिला सहसंयोजक अखण्ड प्रताप सिंह, नगर सह संयोजक शिवम सिंह, लकी गुप्ता,प्रखंड निदूरा संयोजक मुकेश सिंह,प्रखण्ड रामनगर मंत्री राहुल वर्मा, प्रखंड मसौली अध्यक्ष शिवप्रताप,फतेहपुर नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र