घरों के गन्दे पानी से डामर रोड पर रहता है जल भराव ,बढ़ रहा बीमारी का प्रकोप

घरों के गन्दे पानी से डामर रोड पर रहता है जल भराव ,बढ़ रहा बीमारी का प्रकोप


रामपुर मथुरा के संगत चौराहे पर स्थित हनुमान मन्दिर से शराब ठेका के बीच मुख्य मार्ग डामर रोड पर पूरे वर्ष कीचड़ कभी खत्म होने का नाम नहीं लेता है । आये दिन इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री रामकरन की दुकान के सामने भरे कीचड़ में राहगीर गिरा/फिसला करते हैं । कीचड़ के बने मकान के मालिक बुधराम ने बताया कि यह जलभराव पड़ोस के घरों से बहने वाले गन्दे पानी के कारण होता है । जिससे आये दिन मोहल्ले के व्यक्ति, बच्चे बीमार रहते हैं । बुधराम व रामकरन मिस्त्री ने बताया कि इस जलभराव से इस मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे डेंगू,मलेरिया आदि जैसे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है । सूत्रों के द्वारा मालूम हुआ कि आये दिन जलभराव के पड़ोसी बुधराम से गन्दा पानी बहाने वालों से विवाद भी होता रहता है । लेकिन किसी जिम्मेदार का ध्यान इस जलभराव की ओर नहीं जा रहा है ।