UP: PM मोदी के आगमन से पहले CM योगी आज जाएंगे वाराणसी, तैयारियों का लेंगे जायजा


पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के बाद शाम को सर्किंट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात नौ बजे के करीब लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. गौरतलब है कि पीएम के आगमन को लेकर भले ही अभी प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम लगभग तय है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 को वाराणसी दौरे के बाद 28 को हैदराबाद जाएंगे सीएम योगी
  • वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर यानी शुक्रवार को वाराणसी जाएंगे. यहां वो पीएम मोदी के आने से पहले की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी गोरखपुर से खजुरी हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद डोमरी, गंगा घाट समेत अन्य कार्यक्रम स्थलों का मौका मुआयना करेंगे.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के बाद शाम को सर्किंट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात नौ बजे के करीब लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. गौरतलब है कि पीएम के आगमन को लेकर भले ही अभी प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम लगभग तय है. वाराणसी दौरे के बाद योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को हैदराबाद जाएंगे.