किसानों का साथ दोगे तो होगी जेल किसान हक मांगेंगे तो चलेंगी लाठियां

केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था जिसके चलते मारुभेड चौराहे से रेउसा तक शांतिपूर्ण ढंग से किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाना था लेकिन प्रशासन ने धरने पर पहुंचे किसानों को वहां से भगा दिया और साथ में किसानों के हित में आए हुए सपा के कार्यकर्ताओं तथा पूर्व विधायक झीन बाबू को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। किसानों का साथ देना सपा वालों के लिए महंगा साबित हुआ पूर्व विधायक महेंद्र कुमार झीन बाबू उनके पुत्र पवन सिंह और कार्यकर्ता रिजवान अहमद वरिष्ठ सपा नेता दिग्विजय सिंह देव को पुलिस ने हिरासत में लेकर विसवां कोतवाली ले जाया गया वहां उनके ऊपर केस लिखकर जिला कारागार भेज दिया गया केंद्र सरकार की तानाशाही किसानों पर लगातार जारी है महमूदाबाद में पहुंचे किसानों को शारदा नहर से कोतवाली महमूदाबाद ले जाया गया जहां उन्हें पूरा दिन बैठाए रखा गया सिख समाज के लोगों के द्वारा कोतवाली में लंगर का इंतजाम किया गया केंद्र सरकार के चेहरे पर सपा का डर साफ झलक रहा है पूरे जिले में सपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर पुलिस लाइन हाजिर किया शांतिपूर्ण ढंग से किए जाने वाले धरनो को प्रदर्शन का नाम दिया जा रहा है केंद्र सरकार की तानाशाही से प्रशासन द्वारा किसानों पर अत्याचार किए जा रहे हैं दिल्ली में पहुंचे किसानों का आसारा पूरे देश में होने लगा है पूरे देश में हर जगह पर धरने किए जा रहे हैं जिनसे घबराई हुई केंद्र सरकार प्रदर्शन के नाम पर किसानों के साथ अत्याचार कर रही है


BBT News के लिए थानगांव से गुरविंदर सिंह