लखनऊ के साददगंज पुलिस स्टेशन में डी. एस. डब्ल्यू. एस व कैरिटास इंडिया नई दिल्ही द्वारा बाल मित्र कक्ष का निर्माण करवाया गया

 लखनऊ के साददगंज पुलिस स्टेशन में डी. एस. डब्ल्यू. एस व कैरिटास इंडिया नई दिल्ही द्वारा बाल मित्र कक्ष का निर्माण करवाया गया था जिसका उद्दघाटन सुश्री रुचिका चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया। जिस अवसर पर कार्यक्रम का स्वरक्षा परियोजना समन्वयक राजेश कुमार द्वारा किया गया, कैरितास इंडिया न्यू दिल्ली से अनिमेष विलियम्स द्वारा कैरिटास इंडिया का परिचय दिया गया व वार्षिक  न्यूज़ लेटर का विमोचन किया गया  व कार्यक्रम के अंत मे फादर प्रवीन क्वाडर्स द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक थाने में बाल मित्र कक्ष का होना  अनिवार्य माना जाता है । वहां पर आने वाले बच्चे (देख रेख संरक्षण व विधि के विरुद्ध कार्य करने वाले बच्चे) जिन्हें  एक अनुकूल माहौल मिल सके के , इस बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन  डी.सी.पी.महिला अपराध सुश्री रुचिता चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया साथ ही बाल मित्र कक्ष से सम्बंधित पुलिस व N G O की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।  इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ संगीता शर्मा द्वारा बाल मित्र कक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वहां पर उपस्थित सभी लोगों को बच्चों की सुरक्षा से जुडी महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को ये बताया की थाने में आने वाले सभी बच्चों को बाल मित्र कक्ष की सुविधाएं


मिल सकें इसी से जुडी बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की भूमिका से जुड़ी अहम बातों पर सेव दी चिल्ड्रेन से अंजली सिंह ने प्रकाश डाला जिसमे आप ने बाल कल्याण पुलिस अधिकारी से सम्बंधित विधिक जानकारी दी। जिस अवसर डी. एस. डब्ल्यू. एस. एस संस्था से सक्षम आशीष कुमार, रजनी, राजेश, विकास उपस्थित रहे, ऐक्शन एड से अमरेंद्र यादव, प्रथम से अमित, सलिनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे, बचपन बचाओ आंदोलन से सूर्या, मन फाउंडेशन से सचिव सुधा रानी व बृजेश द्विवेदी, कैरिटास इंडिया से अनिमेष विलियम्स, A C P अनूप कुमार , थाना प्रभारी महेश पाल सिंह व विभिन्न मीडिया कर्मी उपस्थित रहे जिस अवसर पर डी. एस. डब्ल्यू. एस. एस संस्था से फॉदर/ निदेशक प्रवीण क्वाडर्स द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।