*शारदा नहर में तैरती लाश मिलने से मचा हड़कंप*
आज शारदा नहर और पैंतेपुर के बीच दोपहर करीब 12:00 बजे शारदा नहर के बीचोबीच धारा में कुछ तैरते हुए दिखा तो वहीं पर पास में खड़ा जगदीश सन ऑफ दिनेश्वर प्रसाद जब पास जाकर देखा तो बहती धारा में लाश देखी।वह तत्काल पैतेपुर चौकी इंचार्ज अवध राज सेंगर को इनफॉर्म किया सेंगर द्वारा लाश को नहर से बाहर निकल वाया गया।लाश की कोई पहचान नहीं हो पाई है।डेड बॉडी जो कपड़े पहने थी वह इस प्रकार थे हाफ स्वेटर ब्राउन कलर,फूल स्वेटर मटमैला डिजाइन दार,फूल इनर बनियान स्लेटी कलर,सैंडो बनियान काली, तोलिया नीला सफेद,अंडरवियर कत्थई कलर की।
इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।