ग्रामीणों के साथ हुई सरकारी विभागों की बैठक

 ग्रामीण के साथ हुई सरकारी विभागों की बैठक

मिहींपुरवा ब्लॉक के गांव घुमना भारू चितलाहवा में डी. एस. डब्ल्यू. एस संस्था द्वारा बैठक का आयोजन करवाया गया। संस्था पिछले तीन वर्षों से स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अंतर्गत मिहींपुरवा ब्लॉक के पांच गाँव घुमनाभरु, सालारपुर, मुर्तिहा, धर्मापुर, बलई गाँव मे कार्य कर रही है । जिसमें मानव तस्करी रोंकने हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे युवा समूह, महिला समूह.... के माध्यम से जागरूकता करना,रैली का आयोजन करवाना विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना, बाल संसद का गठन करना स्कूल से छूटे बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाना व ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण बाल संरक्षण समिति का गठन कर मजबूत करना इसी संदर्भ में ग्रामीणों के साथ सरकारी विभागों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला परवेशन अधिकारी वी के सिंह ,बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, सोशक वर्कर सादिक अली,महिला शक्ति केंद्र से रागिनी विश्वकर्मा, समाजिक कार्यकर्ता सबिद अली, एक्शन ऐड से जिला समन्वयक कादिर खान , ग्राम प्रधान कबूतरी देवी, आंगनवाड़ी अनीता, प्रथमिक विद्यालय घुमनाभरु से समस्त अध्यापक आदि रहे जिन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गयी। और बढ़ चढ़ कर लाभ लेने हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया बैठक के दौरान महिला कल्याण विभाग की व श्रम विभाग की अनेक योजनाओं के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, बाल श्रम विद्या योजना, स्मार्ट लेबर कार्ड, समाज कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना व बाल श्रम, महिला सशक्तिकरण, विभिन्न आजीविका बढ़ाने वाली योजनाओं के विषय मे चर्चा की गई और मिशन शक्ति महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 1098, 181 जैसे महत्वपूर्ण आपातकालीन नम्बर की जानकारी दी गयी साथ ही ग्रामीणों ने भी अनेक समस्याओं को सामने रखा जैसे योजना का आवेदन करने के पश्चात, लाभ न मिल पना जिला से अधिक दूरी होने के कारण जिला तक पहुँच पना बहुत मुश्किल होता है। गांव में रोजगार की कमी, बच्चों की पढ़ाई का बाधित होना, बृद्ध महिलाओं को पेंशन न मिलना आदि।


साथ ही सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक राजेश कुमार व एनिमेटर अंकित मिश्र द्वारा किया गया