देखिए कैसे पात्र हो रहे अपात्र 10 वर्षा से नहीं मिला आवास

 देखिए कैसे पात्र हो रहे  अपात्र 10 वर्षा से नहीं मिला आवास

सीतापुर /थानगांवमामला रेउसा ब्लाक के ग्राम पंचायत नसीरपुर देवरिया मजरा महंत पुरवा का है।

यहां शीला देवी पत्नी शिवप्रसाद का 2011 की आवास सूची में नाम आया था। सूची में नाम प्रधान पूरनलाल भारती द्वारा बताया गया था। प्रधान द्वारा शीला देवी से बैंक की पासबुक आधार कार्ड और फोटो लिए गए थे। बाद में प्रधान ने कहा कि आपका सूची में नाम नहीं है। आपका अगली सूची में नाम आएगा लेकिन अभी तक सूची में नाम नहीं है। शीला देवी बहुत ही गरीब निर्धन मजदूरी करके गुजर करने वाली  हैं जो झोपड़ी डाल कर परिवार के साथ  जीवन यापन कर रही हैं। शीला देवी के पति शिव प्रसाद का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग


जिनका घर पहले से ही पक्का बना है उन लोगों को प्रधान द्वारा पैसे लेकर आवास दे दिया गया था जिन लोगों के पास पहले पैसे देने के लिए नहीं थे उन लोगों को आवास नहीं दिया गया। बिना पैसे लिए प्रधान किसी को आवास नहीं देता है हमारे आवास ना मिलने के पूर्ण रूप से जिम्मेदार ग्राम प्रधान जी हैं। पैसा कि वह वजा है  जिसके कारण मुझ गरीब को आवास नहीं मिला है और हम लोग त्रिपाल की झोपड़ी बनाकर गुजर कर रहे हैं। शिव प्रसाद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भी लिखा गया है

बीबीटी न्यूज़ के लिए थानगांव से गुरविंदर सिंह