फिल्म *बबुनिया बार्डर पार के* का हुआ *आँडिशन*

 फिल्म *बबुनिया बार्डर पार के* का हुआ *आँडिशन*

 आज दिनाँक 07-03-2021 को बाराबंकी जनपद के थाना बडडूपुर के अन्तर्गत बडडूपुर से फतेहपुर मार्ग पर स्थित युगान्तर विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बहुभाषी फिल्म बबुनिया बाँर्डर पार के का आँडिशन बंशीबुड फिल्म सिटी के द्वारा 07-03-2021को किया गया।जिसमें बाराबंकी जनपद के छोटे बड़े कलाकारों का नाम चयनित किया गये |इस फिल्म को आस्कर नाम्स नेट में होने के कारण इस फिल्म की गाइड लाईन आस्कर नियम से लिया गया है |इस आँडिशन का उदेश्य गांवों में छिपे प्रतिभावान कलाकारों को बाहर निकालकर बड़े पर्दे पर लाना व रोजगार मुहैया कराना है।इस आडिशियन को सफल करने के लिए धीरज श्रीवास्तव जी (bifta उ0प्र0 अध्यक्ष),मिथलेश निषाद जी(biftaउ0 प्र0 महासचिव),जय प्रकाश जी (biftsउ0 प्र0 मीडिया प्रभारी )और अर्जुन कुमार जिलाध्यक्ष बिफ्टा की टीम बाराबंकी की पावन धरती पर आकर बाराबंकी के धर्मेन्द्र कुमार "सिद्धार्थ"(biftaजिलाध्यक्ष ),अनुज कुमार (bifta जिला महासचिव),उत्तम पाण्डेय (bifta जिला सचिव ),विशाल गुप्ता (bifta मीडिया प्रभारी) और bifta के सभी गणमान्य पदाधिकारी तथा अधिक जनसंख्या मे कलाकार बन्धु उपस्थित रहे|



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र