DSWS संस्था द्वारा बच्चों ने जाने अपने अधिकार*

 *DSWS संस्था द्वारा बच्चों ने जाने अपने अधिकार*

कस्तूरबा बालिका विद्यालय इण्टर कॉलेज शिवजी मार्ग में स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम व मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं व अध्यापकों को जागरूक किया गया ताकि बच्चे अपने अधिकारों को जान सकें और एक सुरक्षित वातावरण में अपने को रख पाएं साथ ही यह समझ उनके अंदर विकसित हो सके कि किस जगह कैसे खतरा हो सकता है।  इस सम्बन्ध में कैरिटास इण्डिया से स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम



अधिकारी द्वारा बाल अधिकारों के गठन,बाल अधिकार क्या है अपने अधिकारों का संरक्षण कैसे करना है व यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन ऑन दि राइट्स ऑफ चाइल्ड (UNCRC) में भारत की सहभगिता कब हुई आदि पर चर्चा की गयी व मानव तस्करी के विषय में जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई परामर्शदाता द्वारा बच्चों को कानूनी पहलूाओं पे जानकारी दी गयी लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (POCSO) 2012, किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act ) 2015, गुड टच-बैड टच, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1098, 112, 1076 ,1090, 181, 102, 108, आदि के विषय में जानकरी दी गयी। स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कर्यक्रम समन्वयक द्वारा बच्चों से सम्बंधित विभिन्न विभागों व समितियों के विषय में जानकारी दी गयी जहां बच्चे अपनी बात को आसानी से कह सकते है जैसे ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण, ग्राम बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, किशोर न्याय पीठ  व साइबर अपराध के विषय में जागरूकता प्रदान की गयी। की किस प्रकार बच्चे व युवा और महिलाएं मानव तस्करी का शिकार होते है साथ बच्चों की सहभगिता सुनिश्चित करने के लिए अनेक सवाल भी पूंछे गए बच्चों ने बहुत ही शालीनता से जवाब भी दिए कस्तूरबा बालिका विद्यालय की अध्यापिकाओं व प्रधान अध्यापिका का सहयोग सराहनीय रहा जिन्होंने बच्चों को ऐसा अवसर दिया की बच्चे अपने अधिकारों को जान सकें और उन्हें जीवन में उपयोग में ला सकें इसी के साथ प्रधान अध्यापिका कंचन पाण्डेय द्वारा कर्यक्रम की सराहना की गयी कि  आप सभी द्वारा जो जानकारियाँ विद्यालय में शिक्षिकाओं और छात्रों को दी गयी वह अत्यंत आवश्यक और अनिवार्य थी जिनका विश्लेषण रोचक और प्रभवित प्रकार से किया गया है।  अतः आज की सभा पूर्णतयः सराहनीय व प्रसंशनीय है।   कार्यक्रम के दौरान स्कूल की सभी शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्या कंचन पाण्डेय व 66 बालिकाएं व जिला बाल संरक्षण से आउटरीच कारकर्ता मोहम्मद हुसैन, कैरितास इण्डिया से अनिमेष विल्लियम्स स्वरक्षा परियोजना अधिकारी , डाईसेसन  सोशल वर्क सोसाइटी से राजेश कुमार स्वरक्षा परियोजना समन्वयक , नीलिमा शुक्ला जिला बाल संरक्षण इकाई परामर्शदाता, एक्शनऐड से मनोज कुमार स्टार परियोजना जिला समन्वयक  व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।