थाना रामपुर मथुरा में ओपी तिवारी के कदम रखते ही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद और बढ़ा भृष्टाचार ।

 सीतापुर के तहसील महमुदाबाद 

थाना रामपुर मथुरा छेत्र में हो रहा अवैध खनन, एवम भृष्टाचार ,महिला उत्पीड़न ,आपको बताते चले रामपुर मथुरा में थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी के कदम रखते ही थाना रामपुर मथुरा लगातार बढ़ रहा हैं क्राइम और भ्रष्टाचार हाल ही मे पिछले कई दिनों से रामपुर मथुरा छेत्र में अवैध खनन हो रहा हैं थाना प्रभारी को सूचना भी दी गई व एसडीएम महमुदाबाद  को भी अवगत कराया  गया परन्तु जिम्मेदार अधिकारी मौन के मौन ही रह गए 

आपको बतादे इससे पहले थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने थाना रामपुर में खनन माफिया एक बार  नही हज़ार बार अवैध काम व गुन्डा गर्दी व महिला उत्पीड़न करने वाले कांपते थे । जिस तरह अमित सिंह भदौरिया ने थाना रामपुर को 90/०सुधार के गए ।


वही आपको बतादे  कि जबसे ओपी तिवारी थाना प्रभारी ने रामपुर मथुरा छेत्र की कमान संभाली हैं तबसे खनन माफियाओं के हौशले बुलंद हो गए है बिना डर के रात दिन अवैध खनन  होता है महिला उत्पीड़न बहुत ज्यादा बढ़ रहा हैं  अब आपको बता दे कि इस तरह रामपुर मथुरा में चलता रहा ।

इससे साफ साफ पता चलता हैं कि कही न कही अधिकारी व खनन माफियाओ के बीच गहरा रिश्ता हैं  वही एक तरफ हमारे देश की सरकार महिला उत्पीड़न रोकने के लिए  बहुत कुछ सोचती रहती हैं । परन्तु हमारे देश के जो कर्मचारी अधिकारी हैं और दबंगई पर उतरे रहते हैं ।

अब देखना यह हैं कि हमारी उत्तर प्रदेश कि सरकार इन सब पर करवाई करती है या नही