सीतापुर दिनांक 17 जून 2021 (सू0वि0) लगातार हो रही बारिश

 सीतापुर दिनांक 17 जून 2021 (सू0वि0) लगातार हो रही बारिश के बीच गुरुवार को डीएम, एसपी व बाढ़ खंड के इंजीनियर के साथ विधायक ज्ञान तिवारी रामपुरमथुरा के अखरी गांव में हो रहे कटान व तटबंध का निरीक्षण करते हुए बाढ़ खंड के अधिकारियों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। यहाँ बनी पूरी सड़क कट कर नदी में समा गई है नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए विधायक व


जिलाधिकारी ने तटबंधों की वर्तमान स्थिति का स्थलीय जायजा लेते हुए कहा कि अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराने में तेजी लाएं। बांध व बाढ़ सुरक्षा कार्यो की मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों के स्टोर स्थल के बारे में भी पूछा। बंधे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए लगाई गई बोरी एवं गिराए गए बोल्डर को देखा। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। कहा कि बारिश शुरू हो गई है, ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है। बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उसके बाद शंकरपुर गांव को जाने वाले डेंजर प्वाइंट को देखते हुए कहा कि नदी का दबाव अधिक है। इसलिए विशेष निगरानी रखें। चल रहे निर्माण व बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा लोगांे को राहत शिविरों में जाने की तैयारी कर ली जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार सहित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

विधायक ज्ञान तिवारी ने रामपुरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। इससे कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की जिदगी बचाने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए विधायक ने कहा कि विधायक निधि से यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रामपुर मथुरा के गरीब तबके के जरूरतमंदो को शुद्ध आक्सीजन प्रदान करेगा। एक मशीन से एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने  लोगों को भरोसा दिलाया कि और भी संसाधन बढ़ाए जाएंगे। विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपने सेवता विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा को गोद लिया है विधायक ने कहा रेउसा सीएचसी को ऊंचीकृत कराया जाएगा यहां मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे कि उनके विधानसभा की जनता को यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके विधायक ने बताया विधायक निधि से रेउसा सीएचसी को को भी तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं।रामपुर मथुरा के बाढ़ प्रभावित सियारपुर गांव का मुख्य मार्ग धस जाने से प्रभावित आवागमन को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।