ट्रैक्टर ट्राली सवार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर जिसमे बाइक सवार इलाज के दौरान मौत।

 ट्रैक्टर ट्राली सवार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर जिसमे बाइक सवार इलाज के दौरान मौत।

पहला (सदरपुर) सदरपुर  थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 8 बजे  ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल मे आमने-सामने जोरदार टक्कर होने की वजह से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी जिसमें अमित कुमार पुत्र बिहारीलाल ,  रिजवान पुत्र साबिर  दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  ग्रामीणों को सूचना मिलते ही उसे आनन-फानन मे सीएचसी बिसवां ले जाया गया  जहां पर इलाज के दौरान रात करीब 10:00 बजे रिजवान पुत्र साबिर अली की मौत हो गई पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है  जानकारी के अनुसार सदरपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर  के निवासी ग्राम अमित कुमार पुत्र बिहारीलाल रिजवान उम्र 22 वर्ष पुत्र साबिर दोनों लोग सदरपुर किसी काम गए हुए थे कार्य पूरा होने के पश्चात अपने घर  वापस आ रहे थे कि  शेखपुर  बाजार के पास उधर से रात करीब 8 बजे बोहोरी लाल निवासी हरैया का  ट्रैक्टर ट्राली मेंथा ले कर आ रहा था।



 जिसमें मोटरसाइकिल सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी  जिसमें रिजवान रोड पर गिर गया जिससे सिर में काफी चोटे आने की वजह से  ट्रैक्टर वाला ट्रैक्टर लेकर वहां से भाग निकला जिसकी सूचना परिजनों को मिली सूचना मिलते ही परिजनों ने रिजवान को आनन-फानन में  बिसवां सी एच सी ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान रात करीब 10:00बजे रिजवान की मौत हो गई। परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दे दी पुलिस ने बताया कि  शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात की जाएगी।


रिपोर्ट मनोज कुमार मिश्रा (पहला सीतापुर)