रामगोपाल शर्मा की रिपोर्ट
*बस्ती (यूपी) - थाना छावनी जनपद बस्ती पुलिस द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर घायल करने वाले अभियुक्त को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 2 दिन के अंदर किया गया गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष छावनी श्री आलोक श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.07.2021 को थाना गौर क्षेत्र अंतर्गत अकवारा चौराहा पर जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गोली मारकर फरार होने वाले अभियुक्त सुखराम यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम तिहुरा माझा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या(उ0प्र0) को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया |
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 15.07.2021 को हरिहर सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी ग्राम पैतेपुर थाना छावनी जनपद बस्ती द्वारा थाना छवानी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक:*-15.07.2021 को समय करीब 15:00 बजे मेरा लड़का जीतेन्द्र सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह, विकास सिंह व कृष्ण कुमार सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अकवारा गाँव से अपने घर के लिए निकला और जैसे ही अकवारा चौराहे पर पहुंचा था कि मोटरसाइकिल से सुखराम यादव व उसका दोस्त दोनों साथ में मेरे लडके को रोकर पुरानी बात को लेकर गाली-गुप्ता देने लगे और इसी बीच सुखराम यादव निवासी ग्राम दुर्गागंज मांझा ने मेरे लडके को कट्टा से फायर कर गोली मार दिया |
*जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 191/2021 धारा 307/ 341/ 504 IPC पंजीकृत किया गया |**
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं सुखराम यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम टिहुरा माझा थाना कोतवाली जनपद अयोध्या(उ0प्र0) का निवासी हूँ और जनपद अयोध्या माझा क्षेत्र से अवैध बालू खनन का कार्य करता है | कभी-कभी बस्ती जनपद मे भी बालू सप्लाई का कार्य करता हूँ एवं घटना के दिन पैकोलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बालू सप्लाई कर वापस आ रहा था कि जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जो पूर्व से परिचित थे पैसे की लेन-देन की बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी, जिस पर मै अपने गाव के आस-पास के साथियों को बुला लिया और कहा-सुनी के कुछ देर बाद पुनः विवाद करने लगा तो जितेन्द्र सिंह बचकर भागना चाहा जिस पर मैंने जितेन्द्र सिंह की पीठ मे गोली मार कर भाग गया |
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. सुखराम यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम तिहुरा माझा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या(उ0प्र0) |
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 191/21 धारा 307/341/504 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. मु0अ0सं0 194/21 धारा 3/25 A ACT थाना छावनी जनपद बस्ती ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद कट्टा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. थानाध्यक्ष छावनी श्री आलोक श्रीवास्तव जनपद बस्ती ।
2. वरि0 उ0नि0 श्री श्याम मोहन त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. उ0नि0 दुर्गविजय सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. का0 संजय यादव थाना छावनी जनपद बस्ती ।