विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर डी. एस. डब्ल्यू. एस संस्था द्वारा चलाया गया जागरूकता रथ।

 

डी. एस. डब्ल्यू. एस  संस्था द्वारा कैरिटास इण्डिया के सहयोग से स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अंतर्गत , विश्व मानव तस्करी रोध दिवस के अवसर पर 2 दिवसीय जागरूकता वाहन चलाया गया । जिसमें मिहींपुरवा के विभिन्न गाँव ककरहा, चुरवा,अहिरान पूर्वा, खमारिय, भगड़िया, पश्चिमपूर्वा, मक्षर मरवा, सेमराहना, नई आवादी,गौरा,चमरन पूर्वा, कमलापुरी, बल्लीपुरवा,बीचपरी, गुजरहना, मोतीपुर, मिहींपुरवा,



कदमपुलिहा, गौपिया बैराज,सर्रा, कासोंजी, मझगवां,पौन्दा, डीला, बलाई गांव,आचकवा, चौधरी गांव, सर्रा मंदिर, मतेही, पडरिया, खैरी पूर्वा, बोटानिया, परवानी,गौड़ी, कुड़वा, घुमनाभरु, सलारपुर, मुर्तिहा व मुर्तिहा कालोनी आदि लगभग 40 गाँव के लोंगों को मानव तस्करी के विषय में जागरूक किया गया कि मानव तस्करी एक अपराध है। साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही परियोजना समन्वयक राजेश कुमार द्वारा बताया गया मानव तस्करी दुनिया का दूसरे स्थान का सबसे अधिक फायदे वाला गैर कानूनी संगठित व्यापार है।  जिसमें लोंगों को बहला फुसला कर जोर जबरदस्ती से लालच दे कर डरा धमका कर एक जगह से दुसरे जगह ले जाते है और बन्धक बना कर  काम करवाते है । शारीरिक , मानसिकता व लैंगिक शोषण भी करते है। जिसमें लोंगों को पम्पलेट व बाँटे गए और स्टीकर लगाये गए जिसमे आवश्यक्ता पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बर पुलिस 112, चाइल्ड लाइन 1098, महिला पॉवर 1090, वन स्टॉफ सेंटर 181, एम्बुलेंस 102, शास्त्र सीमा बल 1903, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 आदि के विषय मे जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान का समापन घुमनाभरु ग्राम प्रधान विनोद द्वारा किया गया जिन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है भारत नेपाल सीमा होने के कारण तस्करी होने की संभावना अधिक बानी रहती है। मैं संस्था DSWS का धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने ये कार्यक्रम हमारे गांव क्षेत्र में प्रारम्भ किया।

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र