कैंप के दौरान 900 लोगों ने लगवाया वैक्सीन

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को पलटन छावनी आश्रय गृह व सामुदायिक केंद्र सेक्टर आई गोयल चौराहा पर कोविड महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रूपाली गुप्ता जी के द्वारा विज्ञान फाउंडेशन ,आश्रय गृह पलटन छावनी , इंडिया लेबर लाइन तथा एक्शन एड , के सहयोग से किया गया । कैंप के दौरान पलटन छावनी आश्रय गृह में 500 तथा सामुदायिक केंद्र में 400 सहित 900 लोगो को निःशुल्क वैक्सीन लगाई गई।


कैंप के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने कहा की कैंप के लिए आस पास के सभी लोगो को जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगो का वैक्सिनेशन किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है की आस पास के लोग जो टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं उनको मोटिवेट करें और टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि टीकाकरण का जो राष्ट्रीय अभियान चल रहा है यह तभी पूर्ण होगा जब सभी लोग टीकाकरण करवाएंगे वही उन्होंने लोगों से बात करते हुए दूसरी डोज सही समय से लगवाने के लिए कहा।

इसी क्रम में विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने लोगो से बात करते हुए कहा की कैंप के दौरान जितने लोग टीकाकरण करवाने आए हैं आप सभी लोग टीकाकरण करवाएं और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क अवश्य लगाएं।

वहीं भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रूपाली गुप्ता जी ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप से पूर्व क्षेत्र में सभी लोगों को सूचना दी गई है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया गया था इसलिए आज दोनों स्थानों पर भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए उपस्थित हुए हैं यह एक सामाजिक जागरूकता का उदाहरण है।

वही विज्ञान फाउंडेशन से संदीप खरे ने कहा कि लोगों में कोविड से बचाव हेतु जागरूकता बढ़ी है इसलिए लोग भरी संख्या में टीकाकरण केंद्र पर आ रहे है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपो से बस्ती व क्षेत्र स्तर पर सभी लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा

कैंप के दौरान पलटन छावनी आश्रय गृह में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शैलेंद्र सिंह तथा उनकी टीम के साथ विज्ञान फाउंडेशन केs गुरुप्रसाद, संजय प्रताप, गौरव गौतम ,अरुण कुमार, साक्षी यादव साहब बक्स , रामरक्षा यादव, अमित सिंह, अमर सिंह, साजिदा ,भीम पाल, जितेंद्र मौर्य, बृजेश आदि लोगो का सहयोग सराहनीय रहा।