पत्रकार के बेटे पर हुए प्राण घातक हमले में मुकदमा दर्ज, हमलावर पुलिस की पकड़ से कोसों दूर।*

 *पत्रकार के बेटे पर हुए प्राण घातक हमले में मुकदमा दर्ज, हमलावर पुलिस की पकड़ से कोसों दूर।

 *संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उ०प्र०|*

दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के पत्रकार ब्रजेश बाथम के पुत्र मनीष बाथम पर हुए प्राण घातक हमले में थाना दिवियापुर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा अवश्य कर लिया है, हमलावरों द्वारा मुकदमा वापस न लेने पर पत्रकार के पूरे परिवार को तबाह व जान से मारने की घर जाकर धमकियाँ दी जा रही है,हमलावर कंचौसी कस्बे में खुलेआम घूम रहे है, हमलावरों के इतने हौंसले बुलंद है, कि पीड़ित पत्रकार के परिवार को जीने नही दे रहे है, कंचौसी चौकी पुलिस पत्रकार के परिवार की सुरक्षा में विफल दिख रही है,पल भर में मौका देखते ही हमलावर पत्रकार व उसके परिवार को धमकाने व मुकदमा वापस लेने का दवाव बना रहे है, अभी तक खुलेआम घूम रहे हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है, कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद्र पोरवाल ने कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नही है,आम जन मानस का क्या होगा। कंचौसी कस्बा के पत्रकार ब्रजेश बाथम एक वरिष्ठ पत्रकार है, उन्होंने हमेशा जन मानस के कल्याण के लिए कार्य किये है, उन्होंने कहा कि हमलावर खुलेआम घूम रहे है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुभाष गुप्ता ने पत्रकार परिवार पर हुए हमले की घोर निंदा की और पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि सपा की सरकार बनने पर पूरे प्रदेश के पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी और उनके सम्मान पर कभी भी आँच नहीं आने दी जाएगी, उन्होंने साफतौर पर कहा कि पत्रकार परिवार पर हमला करने वाले हमलावर आखिर पुलिस उनको अभी तक गिरफ्तार क्यो नही


कर पाई। समाजवादी व्यापार सभा कानपुर मंडल सचिव शिवम यादव उर्फ टोनू ने पीड़ित पत्रकार के घर जाकर देखा तो पूरा परिवार भयग्रस्त था पत्रकार परिवार ने बताया हमलावर लगातार पूरे परिवार को खत्म करने की धमकियाँ दे रहा है, कि अगर दर्ज मुकदमा वापस नही लिया तो ऐसी तबाही करूंगा कि परिवार का कुनबा नही बचेगा। उन्होंने साफ कहा कि कंचौसी पुलिस की निष्क्रियता साफतौर पर झलक रही है, कि हमलावर कस्बे में ही खुले आम घूम रहे है, पीड़ित परिवार को संगीन अपराधों में फंसाने की भी धमकियां भी मिल रही है, औरैया पुलिस अधीक्षक को तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करवाना चाहिए। अगर गिरफ्तारी नही की गई तो सपा व्यापार सभा पुलिस अधीक्षक के दरबार मे धरना पर बैठ जाएगा। सपा व्यापार सभा के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यनारायण दुबे बब्लू पंडित ने साफ तौर पर कहा कि पत्रकार पर हमले मामले में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये|