रिपोर्ट बिरेंद्र कुमार
बाराबंकी निंदूरा थाना कुर्सी के अंतर्गत ग्राम रमपुरा ककरहा का राज कुमार पुत्र मंशाराम की लड़की पूजा देवी 26 /8/2021को राजकीय इंटर कॉलेज टिकैत गंज स्कूल में टीसी लेने गई अपने भैय्या भाभी के साथ गई थी पूजा स्कूल चली गयी उनके भैय्या भाभी वैक्सीन लगवाने कुर्सी हॉस्पिटल चले गए इतने में मौका पा कर रंजीत पुत्र श्यामनाथ अलताभ पुत्र दुर्जन ने पूजा को बैगनार नम्बर UP32JP9053 से अपहरण कर ले गए तब प्राथी राज कुमार घर न लौटी देख पुत्री को किसी सूत्रों द्वारा जनकारी दी गई कि आपकी पुत्री को रंजीत व अलताभ ने कहा कि मैं घर चल रहा हूँ चलो आपको घर छोड़ देता हूँ वह पूजा उनके बहकावें में आकर बैठ ली अभी तक वापस नहीं आई तब थाना कुर्सी में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई प्रार्थी को पप्पू व कमलेश द्वारा धमकियां दी गई कि सुलह समझौता कर लो नहीं तो जान से मार दिया जाएगी लड़की को अब घर मे भी डर लगने लगा है