छज्जा गिरने से मजदूर की हुई मौत

 महमूदाबाद : 


कोतवाली क्षेत्र के वार्ड सरावगी टोला में एक जर्जर मकान को गिरा रहे मजदूर अचानक छज्जा गिरने से मलबे के नीचे दब गए। मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

     पालिका क्षेत्र के वार्ड सरावगी टोला में दीपू गुप्ता पुत्र श्यामनारायण के जर्जर मकान को तोड़ने का काम चल रहा था। सुबह रिंकू (38) पुत्र समाली निवासी समनापुर भिटौरा तथा हरिलाल (40) पुत्र दर्शन निवासी मुंडेरा मजदूरी कर रहे थे। दोपहर में छज्जा तोड़ते वक्त अचानक पूरा छज्जा धराशाई हो गया। छज्जे पर काम कर रहे दोनो मजदूर छज्जा सहित नीचे गिरे और मलबे में दब गए। चीख सुनकर मोहल्ले वालों ने दौड़कर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया जबकि हरिलाल का इलाज सीएचसी में चल रहा है। कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जानकारी की। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। 


परिजन का रो-रो कर बुरा हाल - 


सुबह मजदूरी करने घर से निकले रिंकु की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुँची तो परिजनों के पैरों से जमीन खिसक गई। मृतक रिंकू की पत्नी प्रेमावती थाना पुत्र कपिल(15) और राहुल (10) का रो-रो कर बुरा हाल है।