अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चल रही योजनाए अल्पसंख्यको के लिए हैं वरदान - डीके दोहरे, जिला विकास अधिकारी, लखनऊ

 ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ। भारत सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे अल्पसंख्यक वर्ग का निरंतर विकास हो रहा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अल्पसंख्यकों का चौमुखी विकास हो रहा है। उपरोक्त विचार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस कुमार ने व्यक्त किये। इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एवं स्वैच्छिक संस्था वीनस विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान

में सेमिनार का आयोजन स्थानीय जेनेक्स क्रीसेंट होटल कुर्सी रोड लखनऊ में किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे ने कहा आज के समय सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जिससे व्यक्ति, राष्ट्र का विकास होता है। 

सेमिनार को संबोधित करते हुए वीनस विकास संस्थान की चेयरपर्सन निर्मला सक्सेना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग विकास की राह तय कर सकता है। जैसे सीखो और कमाओ , उस्ताद , नई रोशनी , नई मंजिल , हमारी धरोहर , पढ़ो प्रदेश , नया सवेरा, यह तमाम योजनाए अत्यंत लाभकारी है जिनका अल्पसंख्यक वर्ग को लाभ उठाना चाहिए। 

आगे उन्होंने यह भी कहा कि मोदी, योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जो योजनाए संचालित कर रही है उनसे अल्पसंख्यक वर्ग स्वरोजगार, आत्मनिर्भर एवं शिक्षित होकर देश,समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। 

सेमिनार को में अनिल कुमार, तसनीम फरहत, पूनम पॉल, हारून सिद्दीकी, रवि रंजन, ज्योति, रीमा, सन्तोष कुमार पांडेय, लकी, शारिक, नदीम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र