*रोस्टिंग का बहाना बताकर नहीं की जा रही नालियों की सफाई।*
*अधिकारियों के द्वारा स्वच्छता को दिखाया जा रहा ठेगा*
जिला सीतापुर के विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के कस्बा चांदपुर बाजार में नहीं हो रही नालियों की सफाई
कस्बा चांदपुर में गंदगी का लगा अंबार गंदगी की वजह से बीमारियों से ग्रामीण हो रहे संक्रमित।
ग्रामीणों की माने तो सालों से नालियों की नहीं हुई सफाई।
गंदगी के न निकल पाने से बीमारियां को दी जा रही दावतें।जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां सफाई सालों से नहीं होती है।गांव के ही रामसागर के घर पर उनकी बेटी की बरात आनी है जिसकी वजह से वह खुद अपना पैसा लगा कर के नालियों की सफाई करवा रहे हैं।इस बिषय पर जब सेक्रेटरी रक्षित पटेल से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि रोस्टिंग के हिसाब से सफाई करवाई जाती है तो क्या महीनों तक रोस्टिंग ब्लॉक में ही रहती है।अगर ऐसा नहीं है तो सफाई गांव में क्यों नहीं होती।यहां के सफाईकर्मी किस रोस्टिंग पर चले गए।इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से रोस्टिंग की बात बता कर के टाल दिया जाता है
आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट