सुनाक्षी और मयंक ने बनाया जिले की मेरिट में स्थान

 सुनाक्षी और मयंक ने बनाया जिले की मेरिट में स्थान

*निरन्तर मेरिट में स्थान बना रहा प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी

देवा: ग्रामीण क्षेत्र में स्‍थित प्रतिभा शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज‚नरैनी देवा अपनी मेहनत और कुशल प्रबंधन से प्रतिवर्ष मेरिट सूची में अपनी जगह बना रहा हैं। वर्ष 2014 से विद्‍यालय के छात्र अपनी प्रतिभा से जनपद व प्रदेश स्‍तर में अपना स्‍थान बनाये हुए हैं।



 वर्ष 2017 की हाई स्‍कूल परीक्षा में आमिना खातून ने प्रदेश की मेरिट सूची में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया था जो एक गरीब परिवार की बेटी हैं। उसके पिता दुपट्टे बेचकर अपना एवं परिवार का जीवन यापन करते हैं। इसी प्रकार वर्ष 2018 की हाई स्‍कूल परीक्षा में अत्‍यन्‍त ग्रामीण क्षेत्र का निवासी दिनेश चन्‍द्र ने प्रदेश में आठवां स्‍थान प्राप्‍त किया था और अपने ग्राम बबुरीगांव का नाम रोशन किया जो भी एक गरीब परिवार का रहने वाला हैं जिसके पिता राजमिस्‍त्री का कार्य करके जीवन यापन कर रहे हैं। वर्ष 2020 की हाई स्‍कूल परीक्षा में प्रदेश में 14 वां स्‍थान बनाने वाली खुशनूर ने जनपद सीतापुर से आकर देवा में रिश्तेदारी में रहकर खूशनूर के पिता राजमिस्‍त्री का कार्य करते हैं वर्ष 2022 की हाईस्‍कूल परीक्षा में कु० सुनाक्षी श्रीवास्‍तव ने जनपद में 8 वां स्‍थान प्राप्त कर यह सापति कर दिया की संशधनो के आभावो मे मेघा का परचम लहराया जा सकता हैं जिसके पिता की दो साल पहले आकस्‍मिक मृत्‍यु हो गयी थी समस्‍त परिवार का भार माँ के कंधो पर आ गया जिस पर विद्‍यालय पूर्ण शुल्‍क मुक्त करते हुए पढाने का जिम्‍म्मा लिया जिसका परिणाम सुखद रहा और कुसुम्‍भा निवासी मयंक सिंह जिसके पिता लकवा के कारण दोनो पैंरो से खडें नही हो सकते उसने भी 92 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अपने माता–पिता को खुशिया दी। विद्‍यालय के प्रधानाचार्य इंद्र कुमार वर्मा का कहना हैं कि शहर के बच्‍चे जिन सम्‍पूर्ण संशाधनों में परीक्षा में श्रेष्‍ठ अंक पातं हैं वही हमारे विद्‍यालय के वे छात्र जिन्‍हे संशाधनों के साथ–साथ काफी समस्‍या रहती हैं ऐसे संशाधन विहीन होकर अपनी मेघा का झण्डा बुलन्‍द कर रहे हैं। विद्‍यालय ऐसे छात्रों को शिक्षा देने के कृत संकल्‍पित हैं जो संशाधनों के अभाव में शिक्षा अध्ययन नहीं कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए प्रबन्‍धतन्‍त्र सदैव सहयोग करने के लिए तत्‍पर रहता हैं।

इस वर्ष इण्टर के मेघावी 

नवीन कुमार वर्मा–87%

खुशनूर–85%

आयुष वर्मा–85%

निखिल गुप्‍ता–84%

आफरीन जहां–83%