योगी राज में नहीं थम रहा पत्रकारों पर हमला
योगी राज में नहीं थम रहा पत्रकारों पर हमला।
योगी राज में पत्रकारों का हाल सुनिए सरकार।
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में एक पत्रकार से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि महमूदाबाद के शहजानी गांव में न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकार व जिला मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिसकी सूचना उत्तम कुमार के द्वार महमूदाबाद कोतवाली में दी गई । हालांकि पुलिस प्रशासन के रवैए से नाराज़ पत्रकारों ने आज उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि जहां एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही उसे तीन साल तक की जेल भी हो सकती है और गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी। लेकिन ये दावे सब हवा हवाई ही नजर आ रहे है। यूपी में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों पर दिनोंदिन हमले तेज होते जा रहे हैं।
यूपी में हर साल सैकड़ों पत्रकार रिपोर्टिंग करते वक्त अपनी जान गंवा देते हैं। न्यूज कवर करते समय पत्रकारों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है। लोगों का यह भी मानना है कि यूपी पत्रकारों के मामले में सबसे बदतर राज्य है।अब देखना यह होगा कि कागजों पर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार हकीकत में पत्रकार पर हो रहे हमले को लेकर चिंतित है या फिर नहीं।