संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के बाहर मृत मिला अजगर.
ंदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के बाहर मृत मिला अजगर.
धर्मेन्द्र कुमार सिधौली
अटरिया सीतापुर क्षेत्र के बांसखेड़ा ग्रामोदय इंटर कालेज के पास गेट के सामने मृतक पाया गया अजगर
इलाके के बांसखेड़ा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज परिसर में एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक अजगर की मौत से हड़कंप मच गया।
सूत्रों की मानें तो इंटर कालेज के जन्तु विज्ञान लैंब में बीते गुरुवार को अचानक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया था कालेज के शासन ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कालेज से बाहर निकाला फिर उसकी मौत हो गई।
सूत्रों कि माने तो कालेज के अंदर निकला था अजगर जिससे हड़कंप मच गया था वही अजगर को पीट पीट कर मौत के के घाट उतार दिया था और कालेज के गेट के सामने मृतक अजगर फेंक दिया गया