सड़क गुणवत्ता की जांच के लिए आई केंद्रीय टीम ने भरे नमूने
*सड़क गुणवत्ता की जांच के लिए आई केंद्रीय टीम ने भरे नमूने/* पहला सीतापुर।विकास खंड पहला के अंतर्गत सरैया से संसारपुर होते हुए सदरपुर के लिए बनने वाली सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर गहराई से खुदाई कर जांच की। तथा बापसी में संसारपुर के खेल मैदान तथा मनरेगा से पटाई हो रहे चक रोड की जानकारी ली ।मिली जानकारी अनुसार विकास खंड पहला के सरैया बाया संसारपुर से सदरपुर मार्ग चांदपुर गांव के पास भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त टीम ने सड़क गुणवत्ता जांचने हेतु करीब 12बजे पहुंची ।तथा बाद में वापसी के समय संसारपुर का खेल मैदान तथा चकरोड का निरीक्षण भी किया ।

इस मौके पर श्री शैलेश कुमार सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ,श्री गया प्रसाद उप महानिदेशक ग्रामीण आवास ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार,श्री आशीष श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक एन आई आर डी ए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा श्री विनोद राम त्रिपाठी उपायुक्त मनरेगा सेल ग्राम विकास उत्तर प्रदेश,श्री हरिश्चंद्र उपायुक्त मनरेगा सेल ग्राम विकास उत्तर प्रदेश श्री टी डी सिंह अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण,श्री अभिषेक मिश्र जी आई एस नोडल उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश तथा खंड विकास अधिकारी पहला विवेक मणि त्रिपाठी,जे ई सुंदरलाल , ए टी ओ मनरेगा ,तकनीकी सहायक,पशु चिकित्साधिकारी पहला डा अबुल बफात समेत ब्लॉक कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। 
संवाददाता मनोज कुमार मिश्रा