उमेश पाल हत्याकांड पर योगी के मंत्री ने कहा-हाय तौबा न करें,अपराधियों को दी चेतावनी,गाड़ी पलट सकती है

 उमेश पाल हत्याकांड पर योगी के मंत्री ने कहा-हाय तौबा न करें,अपराधियों को दी चेतावनी,गाड़ी पलट सकती है



प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड में कल सोमवार एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले पर बोलते हुए योगी के मंत्री और यूपी भाजपा के महामंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को खुली तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अपराधियों से कहना चाहता हूं कि जब वे पकड़े जाए तो ज्यादा हाय तौबा-हाय तौबा न करें,क्योंकि आपकी गाड़ी पलट सकती है।सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बाबत कहा जा चुका है कि अपराध को मिट्टी में मिला देंगे।


मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार से अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।प्रयागराज में क्या हुआ आपने देखा।सभी अपराधी डरे हुए हैं।विपक्ष के आरोपों पर राठौर ने कहा कि विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है।राज्य में हर तरह के अपराधों में कमी देखने को मिल रही है।इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। दोषी चाहे किसी भी पार्टी का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 


बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत खान की एक फोटो भाजपा नेता के पति के साथ सामने आई है।जिसके बाद मंत्री जेपीएस राठौर ने यह कहा है।सदाकत खान एलएलबी का छात्र है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है। उमेश पाल की हत्या करने के लिए शूटरों की मीटिंग सदाकत के कमरे में ही हुई थी।पुलिस सदाकत खान को गिरफ्तार कर चुकी है।