उमेश पाल हत्याकांड पर बोले भाजपा सांसद,अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं

 


उमेश पाल हत्याकांड पर बोले भाजपा सांसद,अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं


प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड का तार पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद से तार जुड़ रहा है।अतीक के परिवार और करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।इस दौरान कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने बिकरू कांड के विकास दुबे की याद दिलाते हुए अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की आशंका जताई है।


भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है।याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।


बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार शाम बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की धूमनगंज थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या कर दी।बदमाशों ने इस शूटआउट को 44 सेकेंड में अजाम दिया। उमेश की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद पर लग रहा है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ,पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनों बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों के साथ लगभग 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं।कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद से जुड़े चार युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


इससे पहले सोमवार पुलिस ने धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के जंगल में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को मार गिराया था।उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था।मारे गए बदमाश अरबाज को अतीक का करीबी बताया जा रहा है।अतीक अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।अतीक पर 100 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।इनमें हत्या, लूट, अपहरण, वसूली और अवैध हथियारों की डील समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में पुलिस अतीक से पूछताछ करेगी।


प्रशासन ने अतीक के करीबियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रयागराज के चकिया में अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर आज बुलडोजर चला है।आरोप है कि इसी दो मंजिला इमारत में ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर, अतीक की पत्नी शाइस्ता से मिलने आए थे और मिलने के बाद फरार हो गए थे।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक ये अवैध संपत्ति है। राजधानी लखनऊ में भी अतीक के करीबियों के यहां छापेमारी की गई।