जनपद बाराबंकी के देवा रेंज के लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों के हौसले हुए बुलंद
ऐसा ही कुछ मामला जनपद बाराबंकी के देवा रेंज के ग्राम डीकुलिया थाना घुंघटेर का सामने आया है जहां पर ठेकेदारों ने तीन वृक्ष का परमिशन बनाकर आम नीम के दर्जनों पेड़ काट ले जाते हैं जब इसके बारे में उच्च अधिकारियों से बात की जाती है तो ना ही सही इसके बारे में जवाब दे पाते हैं और ना कोई लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करते हैं कुछ अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदारों के आल हौसले बुलंद होते जा रहे हैं|
जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ आंदोलन चला रहे हैं वहीं दूसरे तरफ उन्हीं के आलाधिकारियों द्वारा वृक्ष कटावों और जेब गर्म करावो का कार्यक्रम चल रहा है आखिर कब तक यह चलता रहेगा कौन देगा इसका जवाब और किसकी है जिम्मेदारी जब इसके बारे में हमारे मीडिया कर्मी बात करते हैं तो उच्च अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को डरा धमका दिया जाता है यहां तक भी इस मामले को दबाने के लिए कंप्रोमाइज की भी बात की जाती है आए दिन निंदूरा में पेड़ों की कटान जारी रहती है अब देखना यह है कि क्या इस पर सरकार ध्यान दे रही है या नही
संदीप कुमार