बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र के रामू नाम बसखोलिया गांव का रहने वाला एक युवक लापता हो गया। वह शुक्रवार को करीब शाम को 3 बजे गांव के खेत देखने निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। लापता युवक के भाई ने 3 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई है । घुंघटेर थाना के बखसोलिया गांव के रहने वाले जगदीश के मुताबिक, उसका पुत्र रामू शुक्रवार शाम 3 बजे के करीब गांव के बाहर रोज की तरह वह अपने खेतों की तरफ गया था। लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिवार के लोग ऐसे में रामू के अचानक लापता हो जाने से परिवार के लोग परेशान हैं। जगदीश ने घुंघटेर थाने में रामू के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर अशीष कुमार