टिकैतनगर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक एवं सीओ रामसनेहीघाट टिकैतनगर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर के द्वारा चलाए जा रहे गौकस गैंगस्टर एवं भूमिया के खिलाफ अभियान के तहत आज कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत चौकी सुखीपुर क्षेत्र ग्राम मंगरौडा के निवासी चांद बाबू पुत्र शब्बीर को 235 ग्राम माऱफीन के साथ
मंगरौडा से तकिया पनसांरा रोड पर ईदगाह के पास गिरफ्तार किया चांद बाबू के ऊपर पूर्व में संगीन धाराओं में एनडीपीएस गवकशी गैंगस्टर एससी एसटी सहित 16 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं पूर्व में कई बार जेल जा चुका है HS चांद बाबू अपराधी इतिहास काफी खतरनाक रहा है चौकी सुखीपुर प्रभारी इंद्रजीत सिंह जब से चौकी इंचार्ज पर आए हैं ताबड़तोड़ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता इनकी कार्य शैली से काफी संतुष्ट नजर आ रही है Si कृष्ण कुमार सिंह दीवान नरेंद्र यादव गिरफ्तारी के वक्त मौजूद रहे पुलिस की इस कार्रवाई से गुंडों माफियाओं में हड़प्पा मचा हुआ है जब से चौकी इंचार्ज सुखी पुर इंद्रजीत सिंह आए हैं अपराधियों माफियाओं में भय व्याप्त है