Barabanki News: किसान पथ के किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी, क्षत-विक्षत हालत में था शव, देखकर कांप उठा लोगों का दिल

बाराबंकी टाइम्स अखबार

निंदूरा (बाराबंकी) कुर्सी थाना के गगौंली स्थित किसान पथ के किनारे महिला की हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस की प्रथम जांच में सामने आया कि महिला की साड़ी से गला दबाकर हत्या की गई। उसके नाक और मुंह से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ।शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे गगौंली गांव के निकट किसान पथ के किनारे एक झाड़ियों में लोगों ने 30 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के सिर व चेहरा में गहरा घाव के साथ कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। उसके शरीर में ब्लाउज, पेटीकोट व साड़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है।जिसके बाद महिला के शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है।ग्रामीणों की मानें तो, शव को किसी वाहन से वहां लाकर यहां फेंका गया।अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक, शव को रात में ही फेंका गया है। हालांकि लोगों की नजर सुबह पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्रथम जांच में लग रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।उसके नाक और मुंह से खून आ रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ग्रे रंग का ब्लाउज साड़ी पहने हुए थी। महिला की उम्र भी 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

रिपोर्टर अशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र