बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)
निंदूरा बाराबंकी। निंदूरा ब्लॉक के डॉ० रामकुमार निर्मला गिरि इण्टर कॉलेज, डफरपुर में विकास खण्ड स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे ” तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा 266 कुर्सी के विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में बीईओ निन्दूरा सुषमा सेंगर,बीडीओ संतोष कुमार सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी हसन जहीर जैदी, जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट एवं गाइड डा. रामकुमार गिरि भी उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने अतिथियों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य, विद्यालय के हितधारकों का विद्यालय के प्रति लगाव, विज्ञान एवं गणित में रुचि रखने पाले बच्चों द्वारा माडल, TLM मेला तथा बाल-वाटिका आधारित उद्देश्यों को विस्तृत रूप से अवगत कराया। खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री,अभिभावकों तथा शिक्षकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
रिपोर्टर अशीष कुमार