Barabanki News: शटर का ताला तोड़कर दुकान से हजारों का माल समेटा


बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)
(बाराबंकी) घुंघटेर थाना क्षेत्र के कस्बा बाबागंज चौराहे पर रविवार की रात चोर एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये कीमती सामान उठा ले गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार दंग रह गए। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। कस्बा बाबागंज गांव निवासी मुस्ताक बाबागंज चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान खोल रखी है। रोज की तरह रविवार की शाम दुकान बंद करके मुस्ताक अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब मुस्ताक अपनी दुकान खोलने आए तो देखा कि उनकी दुकान में लगे शटर का ताला टूटा था। मुस्ताक के मुताबिक चोर उनकी दुकान में रखी साड़ी, कपड़े के थान लहंगा, चुनरी के अन्य कीमती कपड़े सहित हजारों का सामान ले गए हैं। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है।
बाबागंज चौराहा पर लगती है पुलिस की पिकेट

बाबागंज चौराहा पर ग्रामीण बैंक और सराफ की कई दुकानें हैं। जिसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी की रात में ड्यूटी लगती है। ग्रामीण बैंक से मुस्ताक  की दुकान महज 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुलिस के रहते हुए बाबागंज चौराहे पर अक्सर चोरियां क्यों हो रही हैं? व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से नहीं करती। जिससे अक्सर चौराहे में चोरियां होती रहती हैं। स्थानीय पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके कुछ दिन बाद मामले को ठंडा कर देती है। फिलहाल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है। कि अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की टीम बना कर गंभीरता से जांच की जा रही है 

रिपोर्टर अशीष कुमार