*आगामी महाशिवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत सीओ ने की बैठक*
संवाददाता रोहित विश्वकर्मा
*टिकैतनगर बाराबंकी*
आगामी 8 मार्च महाशिवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली में आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशा अनुसार सीओ रामसनेहीघाट जटासंकर मिश्रा व कोतवाल स`जीत कुमार सोनकर ने निर्देश दिए की आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए की त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाय किसी भी प्रकार के नशे से बचे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में
मनाएं महाशिवरात्रि का पव्र सत्यापन मौके पर मौजूद रहे सब भ्रांत व्यापारी एवं प्रधान गण एवं शिवरात्रि के पदाधिकारी क्षेत्र के व्यापारी सुनील गुप्ता कृपाशंकर शुक्ला सभासद राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ अजय चौधरी अंकित श्रीवास्तव शिवरात्रि अध्यक्ष अमरेश कसेरा सभासद क्रांति कश्यप कोषाध्यक्ष सर्वेश कसेरा सभासद अंकुर यज्ञ सैनी पत्रकार राजेंद्र व दीवान पवन यादव कांस्टेबल अभय यादव मुंशी गर्जन सिंह पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहा