टिकैतनगर,बाराबंकी नगर पंचायत टिकैतनगर बाराबंकी का मामला है नगर पंचायत के मेंन चौराहे पर स्थित मजार के पास रोड पर गड्ढे है जिसमें बरसात का गंदा पानी भर जाने से रोड पर मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलर गाड़ी के निकलने रोड का गंदा पानी पूजा स्थल पर जाता है से
जिसकी शिकायत नगर पंचायत टिकैतनगर के नवनिर्वाचित सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ ने ईओ शीलू अस्वथीं से की थी उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर डीआर डीए मीटिंग बाराबंकी में मौजूदा डीएम साहब से भी की थी मौके पर मौजूदा डीएम साहब ने ईओ को तुरंत समस्या का निराकरण करने को कहा उसके बावजूद भी नगर पंचायत टिकैतनगर की ईओ ने मेंन चौराहा नगर पंचायत की रोड को दुरुस्त नहीं कराया गया अभी बरसात शुरू नहीं हुई है उसके बावजूद भी जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से राहगीरों का चलन दूभर है इतना ही नहीं इस चौराहे से कई गांव के बच्चे भी इस चौराहे से पढ़ाई करने के लिए स्कूल के लिए जाते हैं और गड्ढा होने से गिर जाते हैं जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसी चौराहे के ठीक पीछे एक लसोड़े बाबा की मन्दिर है वही के जस्ट बगल नगर के कर्मचारी कूड़ा घर बनाकर रखे हैं जिससे मन्दिर को अपमान पहुंचने का काम किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अंजान बने हैं वही बरिंगबाग रोड पर नाली निर्माण का कार्य मानक बिहीन द्वारा किया गया गया था इसी की शिकायत सभासदो द्वारा जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की गई थी लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई
बरसात का गंदा पानी भर जाने से रोड पर मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलर गाड़ी के निकलने रोड का गंदा पा