*अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप युवक गंभीर रूप से हुआ घायल*
दरियाबाद गुरुवार की सुबह दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर स्थित मथुरानगर गांव के पास हैदरगढ़ के शिवा कैटर्स का समान लेकर भिटरिया की तरफ जा रहीं तेज रफ्तार पिकप पुलिया व शौचालय तोड़ अनियंत्रित होकर पलट गई । पिकप के पलटने से शौचालय में शौच गए सोनू 20 वर्षीय पुत्र राम चंदर निवासी मथुरानगर गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजनों ने घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर ले गए जहा हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
खबर लिखने तक कोई हताहत की सूचना नहीं