अंबरपुर में बुधवार को धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

 

 

बाराबंकी टाइम्स अखबार (बीबीटी न्यूज भारत)

विकास खंड निन्दूरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्सी के ग्राम 

 ग्राम अंबरपुर नवनिर्माण अश्वनेश्वर शिव मंदिर पर शिवलिंग स्थापित किया गया साथ में शिव परिवार     गणेश जी, कार्तिकेय जी, नन्दी जी एवं पार्वती जी की प्रतिमा भी स्थापित की गयी । आयोजक के तौर पर बहरौली प्रधान प्रतिनिधि दीपक यादव ने जिम्मेदारी संभाली। 

दोपहर करीब 3 बजे मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा जो ग्राम अंबरपुर होते हुए ग्राम बहरौली के अंदर होते हुए बाबा मस्तरामदास आश्रम पर पहुँची उसके पश्चात दारापुर होते हुए पुनः उक्त मंदिर पहुँचकर स्थापित कर दिया गया,इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की ग‌ई एवं साथ में डीजे ढोल नगाड़ों के धून पर शिव भक्त नाजते झूमते नजर आए । सुरक्षा की दृष्टि से कुर्सी थाने के एसआई कालिका प्रसाद, विश्वबंधु. सिंह,नवनीत तिवारी, अनिल कुमार, रवि वर्मा आदि पुलिस टीम भी तैनात रहे।

  आयोजक ने बताया की   आज प्रांण प्रतिष्ठान होगा और अगले दिन भंडारे का भी आयोजन रख गया है । शोभायात्रा में बजरंग दल जिला सह संयोजक उमेश यादव, संयोजक मुकेश सिंह, भगवानदीन यादव,श्रीस रावत,सुंदरलाल रावत, राकेश रावत,मदन लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त एवं माताएं बहनें शामिल रहे।

रिपोर्टर अशीष कुमार