Barabnki news: दस दिनों से लापता युवक का मिला शव

मृतक का फाइल फोटो

बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)

 निंदूरा (बाराबंकी)दस दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव गांव के बाहर खेतों में स्थित कुएं में मिला। युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

घुंघटेर थाना क्षेत्र के साहपुर बकसोलिया निवासी जगदीश रावत का 20 वर्षीय पुत्र ने रामू बीते कुछ वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था।एक मार्च को रामू घर से लापता हो गया था। परिजनों ने युवक को आस-पास गांव के साथ रिस्तेदारी में भी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका।सोमवार दोपहर गांव के राजेश यादव अपने खेत में लगे आलू की खुदाई के लिए मजदूर लगाए थे।इस दौरान खेत में ही झाड़ियों से ढके कुएं के पास खड़े एक श्रमिक को दुर्गध आने पर अंदर झांका तो पानी पर शव उतारता दिखा।कुएं में शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला।मृतक के पिता ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र रामू के रुप में की। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।क़रीब दस दिन पहले घर से लापता हुआ था।पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर अशीष कुमार