निंदूरा, बाराबंकी। प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका की उसके घर में घुसकर पिटाई कर दी। पिटाई से क्षुब्द युवती ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के जगसेड़ा निवासी भगवानदीन ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में बताया है, कि शनिवार सुबह उसकी 20 वर्षीय पुत्री काजल घर के बाहर अकेली बैठी थी।आरोप है, कि गांव के डालचंद की पत्नी ने अपने परिवार के चार-पांच लोगों के साथ उसके घर में घुस आई। उसकी पुत्री आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से क्षुब्द होकर उसने घर में रस्सी के फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना के बाद से गांव आक्रोश व्यक्त है।
रिपोर्टर आशीष कुमार